26 C
Mumbai
Thursday, December 12, 2024
होमवीडियो गैलरीविविधाएक ही जगह मिले एशिया के सबसे जहरीले साँप के 26 बच्चे,...

एक ही जगह मिले एशिया के सबसे जहरीले साँप के 26 बच्चे, रेंजर से लेकर सर्पमित्र सभी हैरान !

ह दुनिया के उन गिनेचुने सांपों में शुमार है जो अंडे नहीं बच्चे देते है। साथ ही ये एशिया के सबसे जहरीले सांप है। यह साप बाकी सापों से ज्यादा गुस्सैल और आक्रमक स्वाभाव के होते है।

Google News Follow

Related

उत्तराखंड के एक गांव में एक ही जगह पर रसल वाइपर इस एशिया खंड की सबसे जहरीली प्रजाति के बच्चे मिले है। इस घटना के बाद से पुरे प्रदेश में हड़कंप माच गया है। रेस्क्यू के दरम्यान अब तक मादा सर्प नहीं मिली है। इस सर्प जाती की मादा एक समय में 30 से 35 बच्चे देती है, जिस वजह से गांव ही नहीं बल्की वन विभाग के रेंजर्स और इसे पकड़ने वाले सर्पमित्र भी हैरान है।

दरसल मामला उत्तराखंड के विकासनगर के ढकरानी गांव का है। जहां एक घर में एक ही जगह पर रसल वाइपर प्रजाति के 26 सांप देखे गए। गांव वालों ने पहले इसे अजगर के बच्चे समझ लिया था। थोड़ी देर में वन विभाग और रेस्क्यूअर ढकरानी में आए तो उनकी भौहें खड़ी हो गई। आप को बता दें, रसल वाइपर उत्तराखंड के इलाके में पाया जाने वाले सांप की प्रजाति नहीं है। साथ ही रसल वाइपर के काटने से पीड़ित का शरीर तुरंत पैरालाइज हो जाता है, अगर मरीज को तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया तो उसकी दर्दनाक मौत भी हो सकती है।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सर्पमित्र की टीम ने कहा, यह दुनिया के उन गिनेचुने सांपों में शुमार है जो अंडे नहीं बच्चे देते है। साथ ही ये एशिया के सबसे जहरीले सांप है। यह साप बाकी सापों से ज्यादा गुस्सैल और आक्रमक स्वाभाव के होते है। फ़िलहाल यह अपने प्राकृतिक वाससे दूर होने के कारण यह चिंता का विषय है। साथ ही वन विभाग के अधिकारी ने इन सांपो के रेस्क्यू के बाद उन्हें उनके प्राकृतिक वास घने जंगल में छोड़ने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:

मनोज जरांगे ने आमरण अनशन किया स्थगित!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,273फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
212,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें