प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के मौके पर यह बात कही। इसमें 2,120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी सात ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को सरकार ने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़े-बड़े मेट्रो शहरों में होते हैं, वे सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगे हैं। कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं।
उन्होंने कहा कि आज युवा अपना उद्योग शुरू करना चाह रहे हैं तो उन्हें मुद्रा योजना के तहत पैसे मिल जा रहे हैं। हम यहां पर नए उद्योगों के लिए नया माहौल बना रहे हैं। कानपुर के पारंपरिक चमड़ा उद्योगों को सशक्त किया जा रहा है। इसका लाभ कानपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कानपुर सेंट्रल भी एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास नजर आएगा। हमारी सरकार 150 से अधिक स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकृत कर रही है। उत्तर प्रदेश अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। पहले इसकी पहचान टूटे-फूटे गड्ढों से होती थी, अब इसकी पहचान एक्सप्रेस-वे से हो रही है।
उन्होंने कहा कि कानपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना “डबल इंजन सरकार” की प्राथमिकता है। कानपुर का पुराना गौरव फिर लौटेगा।
वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई की हिस्सेदारी बढ़कर 83.7% पहुंची!



