23 C
Mumbai
Saturday, December 27, 2025
होमदेश दुनियाचार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी! 

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी! 

इन पांच उपचुनावों में भले ही विधानसभा की संख्या कम हो, लेकिन इनका राजनीतिक प्रभाव काफी व्यापक हो सकता है|

Google News Follow

Related

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है।

सुबह 11 बजे तक गुजरात की विसावदर सीट पर 28.15 फीसदी, कादी सीट पर 23.85 फीसदी, केरल की नीलांबुर सीट पर 30.15 फीसदी, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर 21.15 फीसदी और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट 30.64 फीसदी मतदान हुआ।

सुबह नौ बजे तक पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर 10.38 फीसदी और केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर 13.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले सुबह सात बजे पंजाब के लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया।

कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कहा कि लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। यहां आप ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और SAD ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। उधर, पश्चिम बंगाल में नादिया के कालीगंज उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र 171 पर मतदान जारी है।

इस निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की अलीफा अहमद, भाजपा के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख उम्मीदवार हैं। केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल, वीट्टीकुथ में मतदान केंद्र संख्या 184 पर मतदान शुरू हुआ। एलडीएफ ने एम स्वराज को, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत को, जबकि भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है।

गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे ही विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी।

वहीं पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस वजह से कराया जा रहा है, क्योंकि यहां नसीरुद्दीन अहमद का निधान हो गया था।

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जीत के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

बात अगर कांग्रेस और भाजपा की करें तो इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है। आशु ने कहा कि उनकी लड़ाई अरोड़ा से नहीं बल्कि केजरीवाल से है, जो राज्यसभा में पीछे के रास्ते से एंट्री चाहते हैं। वहीं भाजपा की ओर से जीवन गुप्ता और शिअद की ओर से वकील परुपकार सिंह घुम्मन चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 1,75,469 मतदाता हैं, जिनमें 85,371 महिलाएं और 10 तीसरे लिंग के वोटर शामिल हैं। 194 मतदान केंद्रों पर 100% लाइव वेबकास्टिंग के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इन पांच उपचुनावों में भले ही विधानसभा की संख्या कम हो, लेकिन इनका राजनीतिक प्रभाव काफी व्यापक हो सकता है| विधानसभा सीटों को लेकर हो रहे उपचुनाव को देखा जाये तो पंजाब में AAP बनाम कांग्रेस की सीधी टक्कर। बंगाल में भाजपा का परफॉर्मेंस महत्वपूर्ण।इसके साथ गुजरात में AAP की पकड़ और कांग्रेस की वापसी पर नजर।और केरल में यूडीएफ बनाम एलडीएफ की सत्ता की लड़ाई का संकेत दिखाई दे रहे हैं|

यह भी पढ़ें-

ईरानी नेतृत्व पर हमला हुआ तो मचेगी अराजकता : इराकी धर्मगुरु!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,571फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें