वक्फ संशोधन बिल को जल्द से जल्द पास किया जाए: मौलाना शाहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी का बड़ा बयान!

वक्फ संशोधन बिल को जल्द से जल्द पास किया जाए: मौलाना शाहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी का बड़ा बयान!

Celebrate Ramzan and Holi peacefully, do not take law into your hands: Maulana Shahabuddin Razvi

वक्फ संशोधन विधेयक पर गठीत संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार (13 फरवरी) को संसद में पेश की गई। रिपोर्ट के पेश करने पर संसद में विरोधियों ने खूब हल्ला काटा। विपक्षी दल और संसद में बैठे मुस्लिम नेता इसका खूब विरोध कर रहे हैं लेकिन, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी वक़्फ़ बिल में संशोधन के पक्ष में आए है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर कहा, “संसद में वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। इस पर बड़ी गहमागहमी हो रही है। मैं भारत के तमाम मुसलमानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस वक्फ बिल से आम मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। और मस्जिदों , मदरसों, दरगाहों को भी कोई खतरा नहीं। इसलिए मुसलमानों को जो लोग डरा रहे हैं, भयभीत कर रहे हैं, उनके डराने वाले झांसे में न आए।”

मौलाना रजवी बरेलवी ने वक़्फ़ बोर्ड पर भूमाफियां का खतरा होने जमीनों पर नाजायज कब्जों की बात करते हुए कहा, “खतरा उन लोगों को है, जिन लोगों ने हमारे बुजुर्गे द्वारा की गई जमीन व जायदाद पर नाजायज कब्जा कर रखा है। खतरा उन लोगों को है, जो वक्फ की जमीनों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं, खतरा वक्फ भू-माफियाओं को है। और ये वो चीजें हैं जिससे आम मुसलमान भी आहत और परेशान हैं।”

मौलाना बरेलवी का कहना है की हमारे बुजुर्गे ने अपनी जमीनों जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि उससे होने वाली आमदनी गरीब और कमजोर मुसलमानों की मदद के लिए खर्च खर्च हो, जबकि ऐसा नहीं हुआ, उल्टे वक्फ बोर्ड ने भू-माफियाओं से मिलकर वक्फ की जमीनों को बेच खाया। इसलिए वक्फ संशोधन बिल का पास होना जरूरी है। मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस बील को संसद से जल्द से जल्द पास कराया जाए और उसे देश भर में लागू किया जाए। साथ ही हमारे बुजुर्गे ने जिस मकसद के लिए जमीनों को वक्फ किया था उस मकसद में काम किया जाएं।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश: सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, एक नागरिक की मौत, दो घायल

“…यहां JCB लगा दूंगा ये सब उठ जाएगा” सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाने पहुंचे दिल्ली भाजपा नेता रविंद्र सिंग नेगी

बमब्लास्ट से दहला पाकिस्तान, 9 लोगों की मौत

मौलाना शाहबुद्दीन ने दावा किया है कि वक्फ के रख रखाव के नाम पर गठित वक्फ बोर्डो के अध्यक्ष, सदस्य और संबंधित अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते है। ये लोग मनमाने तरीके से वक्फ की जमीनों को भू माफियाओं के हाथ बेचते है। साथ ही उन्होंने दावा किया है की वक्फ बोर्ड के जिम्मेदारों ने करोड़ो की जमीनों को रेढीयो के भाव बेचा है। उनका मानना है की इस बील के आने भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।

मौलाना शाहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने बिल का विरोध करने वाले लोगों के बारे में कहा है की विरोध करने वालों ने वक्फ की जमीनों पर अपनी आलीशान बिल्डिंग बना रखी है, उससे होने वाली आमदनी अपने ज्यादती खजाने में खर्च होती है, उस पर एक रूपए भी गरीब मुसलमानों पर खर्च नहीं किया जाता है।

Exit mobile version