पश्चिम बंगाल 24 परगना संदेशखाली के हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है|बलात्कार व आगजनी की घटना में दोषी की जमीन पर आक्रोशित जन समुदाय द्वारा जबरन कब्जा किया गया है|वही इस घटना के मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन शेख के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया|घटना को लेकर राज्य पुलिस द्वारा भाजपा की महिला शाखा के एक दल को संदेशखाली की ओर जाने से रोक दिया और वही पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लिया हुआ है|
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई बलात्कार व आगजनी की घटना के बाद राज्य का माहौल गरमाया हुआ है| टीएमसी सरकार पर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान भी उठने लगे हैं|संदेशखाली की हिंसा की ज्वाला अभी ठंडा भी नहीं हुई थी कि एक फिर स्थानीय गुस्साए लोगों ने बलात्कार और आगजनी को लेकर टीएसमसी नेताओं की संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया|साथ ही शाहजहां शेख और उनके भाई सिराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस उग्र व आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही है|
संदेशखाली की हिंसक घटनाओं व उसके विरोध प्रदर्शन के बाद अब अन्य स्थानों पर भी स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़क पर उतरता दिखाई दे रहा है|इसके अलावा यौन शोषण की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग की टीम भी 24 परगना संदेशखाली दौरे पर जाएगी|और घटनास्थल का निरीक्षण करेगी|साथ ही प्रदेश में भाजपा की महिला शाखा का एक दल भी घटनस्थल का दौरा कर वहां पीड़ितों से बातचीत करेगा|
यह भी पढ़ें-
खास है प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा! किसानों को देंगे बड़ा तोहफा?