Election: ममता के बंगाल में लोकतंत्र-कानून का राज! 10 घंटे में 17 की हत्या         

बंगाल में चल रहे पंचायत चुनाव में भारी हिंसा देखने को मिली। कई जगहों पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया,इस हिंसा में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Election: ममता के बंगाल में लोकतंत्र-कानून का राज! 10 घंटे में 17 की हत्या         

West Bengal Panchayat Election:वेस्ट बंगाल में चल रहे पंचायत चुनाव में शनिवार को भारी हिंसा देखने को मिली। कई जगहों पर  टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया तो मतपेटियों में आग लगा दी और उन्हें जला दिया। इस हिंसा में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह आंकड़ा दस घंटे का है। वहीं, बंगाल में जारी हिंसा पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजमूदार से गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी है।

मुर्दिशाबाद में कांग्रेस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई जिसमें सत्ताधारी दल एक कार्यकता की मौत हो गई। यहां हिंसा की वजह से भारी तनाव है। कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली लगने  से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछबिहार में मतदान पर तोड़फोड़ की गई और मतदान पेटियां लूटकर ले गए। बीरभूमि के मोहम्मदाबाद में टीएमसी और वाम दलों के बीच झड़प के तनाव पसरा हुआ है। इस घटना चार लोग घायल हुए हैं।

बंगाल पंचायत चुनाव में जारी हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। हेमताबाद में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबर के अनुसार मतदान शुरू होते ही अब छह लोगों को हत्या  की जा चुकी है। मुर्शिदाबाद में 5, मालदा में दो और कूचबिहार में 4 दक्षिण परगना में 1,बर्दवान में 2, उत्तर 24 परगना में 2 और नदिया में एक की हत्या कर दी गई है। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने साथ अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है।

 

 ये भी पढ़ें

 

बंगाल में पंचायत चुनाव में बदमाशों ने लूटी मतपेटियां, जलाई और डाला पानी

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा,TMC के चार कार्यकर्ताओं की हत्या

नीलम ​​गोरे ​पर संजय राउत का हमला; कहा, “काश उनमें नैतिकता होती..​!”

Exit mobile version