बंगाल:हिंसा फैलाने के लिए किराए पर लाए गए गुंडे, 5000 पर तय हुआ था सौदा    

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर घमासान मचा हुआ है।  राज्य में पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 90 लोग घायल हुए है।  

बंगाल:हिंसा फैलाने के लिए किराए पर लाए गए गुंडे, 5000 पर तय हुआ था सौदा    

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर घमासान मचा हुआ है। अभी तक पूरे राज्य में पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 90 लोग घायल हुए है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को पेड़ में बांध कर रखा गया है। यह आरोपी खुद को टीएमसी कार्यकर्ता शौकत मोल्ला का आदमी बता रहा है। आरोपी शख्स का कहना है कि उसे हिंसा करने के लिए किराया पर लाया गया। बता दें कि भांगड़ में टीएमसी और आईएसएफ के बीच हुई झड़प में तीन लोगों मौत हो गई है।

वहीं, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भांगड़ का दौरा किया। पेड़ में बंधे शख्स  बता रहा है कि टीएमसी नेता शौकत मोल्ला का आदमी है उसका कहना है कि दक्षिण 24 परगना के टीएमसी नेता शौकत मोल्ला ने  उसे किराया पर रखा है। उसे इलाके में बम फेंकने और लोगों को मारने के लिए 5000 रूपये पर रखा गया है। उसे हथियार उपलब्ध कराये गए है और हिंसा फैलाने के लिए उसे कहा गया है। उसने बताया कि  उसके साथ  बाहर से 30 लोगों को गाड़ी में भरकर हिंसा फैलाने के लिए लाया गया था।

उसने बताया कि जब नामांकन चल रहा था तभी उन लोगों पर बमबाजी की आईएसएफ समर्थकों को नामांकन करने से रोकने को कहा  गया था। वीडियो में आरोपी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें आईएसएफ के कार्यकर्ताओं को गोली मारने के लिए बोला गया था। वे लोग 30 की संख्या में थे। साथ सात से आठ बैग में बम रखे हुए थे। बता दें कि दक्षिण  परगना में पिछले कुछ समय से हिंसा का दौर जारी है। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन से ही यहां हिंसक झड़प शुरू हैं।

ये भी पढ़ें 

 

Karulkar Foundation: नालंदा डांस रिसर्च सेंटर ने शीतल कारुलकर का किया सम्मान  

गुजरात के बाद अब राजस्थान पर मंडरा रहा बिपरजॉय तूफान का खतरा

फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाई, जीता ऑडियंस का दिल

Exit mobile version