बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायक भिड़े, ममता के एमएलए भर्ती   

बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायक भिड़े, ममता के एमएलए भर्ती     
बंगाल विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी विधायकों में जमकर लातघूसे चले। इससे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बीजेपी नेता और टीएमसी नेता एक दूसरे क्ससे उलझे हुए हैं। वहीं बीजेपी के पांच नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह मारपीट बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच हुई है। असित मजूमदार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बंगाल विधानसभा का अंतिम दिन था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि विधानसभा में बीरभूम अग्निकांड पर चर्चा कराने की मांग कर रही थी। जिसके बाद टीएमसी नेताओं ने सदन हंगामा करना शुरू कर दिया और धक्का मुक्की और मारपीट की। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने आरोप लगाया कि टीएमसी विधायकों ने  उनसे मारपीट  की और धक्का मारा। उन्होंने अपने फटे हुए कपड़े दिखाए। वहीं, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी  ने  विधान सभा के बाहर नारेबाजी की। इस मामले में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी सहित मनोज तिग्गा, नरहरी महतो, शंकर घोष और दीपक बरमन को निलंबित किया गया है। सभी बीजेपी विधायकों को अगले आदेश तक सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढ़ें

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ ले जाया गया   

मुस्लिम युवक की हत्या पर CM योगी ने जताया दुःख, जांच के आदेश   

Exit mobile version