26 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमदेश दुनियाहरियाणा को समझने में कहा हुई चूक!, भविष्यवाणी ने अजित अंजुम की...

हरियाणा को समझने में कहा हुई चूक!, भविष्यवाणी ने अजित अंजुम की निकाली हवा!

अपने यूट्यूब के माध्यम से हरियाणा की चुनावी हवा की समीक्षा करने की बजाय हार-जीत की भविष्यवाणी तक कर डाली|

Google News Follow

Related

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अब नतीजे लगभग आ चुके हैं, जिसमें तमाम कयासों और एग्जिट पोल के आंकड़ों और दावों को झुठलाते हुए भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा अपनी सरकार बना रही है|वही दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां भी भाजपा ने अपनी सीटें बढ़ाने में सफल रही है|हालांकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है|

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर टीवी न्यूज की दुनिया से यूट्यूब की दुनिया में कदम रखने वाले वैसे तो कई यूट्यूबर थे, जो अपने-अपने तरीकों और अनुभवों के आधार पर इस चुनावी जंग की रिपोर्ट्स प्रस्तुत किये है, लेकिन उनमें से एक नाम है अजित अंजुम| इनके द्वारा भी विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के चुनाव को भांपने की कोशिश की गयी|अपने यूट्यूब के माध्यम से हरियाणा की चुनावी हवा की समीक्षा करने की बजाय हार-जीत की भविष्यवाणी तक कर डाली|

हरियाणा विधान चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की भी मतगणना आज यानि 8 अक्टूबर सुबह 8.00 बजे शुरू हुई|चरण-दर-चरण के चुनावी परिणाम जब सामने आये तो अजित अंजुम जैसे तमाम युट्यूबरों के दावों और भविष्यवाणी की हवा निकलती दिखाई दी खासकर हरियाणा परिणाम को लेकर, जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने के आकड़े को पार करती दिखाई दी|वही, कांग्रेस की हार ने सिद्ध कर दिया कि हरियाणा की जनता आज भी राज्य में भाजपा की सरकार को बनते देखना चाहती है|

भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने बाद अंतोगत्वा अजित अंजुम द्वारा अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट करना पड़ा कि हरियाणा को समझने में मुझसे चूक हुई|वही, उन्होंने यह भी कहा कि आम तौर मैं हार-जीत की भविष्यवाणी खासकर सार्वजनिक तौर पर ऐसे आकलन करने से बचता रहता हूँ|इस तरह से पहली बार मैंने अपना आकलन जाहिर किया था| मैं अभी भी इस नतीजे पर बहुत हैरान हूं, लेकिन चुनावी नतीजों ने मुझे गलत साबित कर दिया, ये भी उतना ही सच है|

गौरतलब है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधान सभा के चुनाव को लेकर जब परिणाम आये हैं,जो एग्जिट पोल और तमाम सर्वे में भाजपा को बहुमत के आकड़े से बहुत ही कम बताया गया था| चुनाव परिणाम ठीक उसके उलट आया| जम्मू-कश्मीर में भाजपा भले ही सरकार नहीं बना रही है, लेकिन गत परिणामों की बजाय इस बार सीटों में इजाफा हुआ है| वही, हरियाणा में यूट्यूब चैनलों द्वारा जमकर एंटी इनकंबेंसी बताया जा रहा था| इन सभी को पीछे छोड़ते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बार साबित कर दिया कि हरियाणा में सरकार हमारी ही बनेगी|

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में “आप” की हार के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें