“कौन सी दुश्मनी दिखा रहे तेलंगाना CM”

अल्लू अर्जुन पर कारवाई के बाद भड़के टाइगर राजा

“कौन सी दुश्मनी दिखा रहे तेलंगाना CM”

"What animosity is Telangana CM showing"

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 की धमाकेदार सफलता के बीच विवादों से घिर गए हैं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के मामलें में अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि उन्हें हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत दिए जाने की खबर भी सामने आयी है। इस बीच बीजेपी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही एक्टर के साथ किए गए व्यवहार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं।

टाइगर राजा सिंह ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस जुर्म में उन्हें गिरफ्तार किया गया है वह हैरान कर देने वाला है। टी राजा कहते हैं, “तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर में अपने जाने की जानकारी नहीं दी थी। इसी वजह से थिएटर में भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसलिए एक्टर और संध्या थिएटर के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।” “…संध्या थिएटर के मालिक ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन, निर्देशक और बाकी सभी लोगों के आने के बारे में हैदराबाद के सीपी को सूचित किया था। सूचना के बावजूद अगर पुलिस बल व्यवस्था के लिए नहीं आती है तो इसमें किसकी गलती है?”

उन्होंने रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए पूछा,”मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह एक्टर्स की गलती है?… सीएम ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है क्या यह आपका कानून है? जब से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनी है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है…।”

यह भी पढ़ें:

‘केस वापसी को तैयार, अल्लू अर्जुन का भगदड़ से लेना-देना नहीं’

‘सब जानते हैं आपको किसकी तारीफ पसंद है’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष को मारा ताना!

‘अयोध्‍या फैसला उपहास था’, जस्टिस नरीमन ने उठाए थे सवाल, तो पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने दिया करारा जवाब!

भाजपा नेता ने कहा कि अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना का नाम बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है। लेकिन जिस तरह से आज उन्हें गिरफ्तार किया गया, पता नहीं उनके साथ कौन सी दुश्मनी सीएम रेड्डी और पुलिस के अधिकारी निकाल रहे हैं। मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं।

बता दें कि, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने निचली अदालत से 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई, वहीं अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी है। जेल अधीक्षक के सामने अल्लू अर्जुन को बेल बॉन्ड भरना होगा।

Exit mobile version