Election Results:सिर मुड़ाते ही ओले पड़े! मैदान छोड़ कर भागे कांग्रेस प्रवक्ता

Election Results:सिर मुड़ाते ही ओले पड़े! मैदान छोड़ कर भागे कांग्रेस प्रवक्ता

मुंबई। पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यो के हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत पहले से पतली है। पार्टी नेताओं को मतगणना से पहले ही अपनी पार्टी के परिणाम पता हैं, इस लिए मतगणना के दिन रविवार को न्यूज़ चैनलों पर चुनाव परिणाम को लेकर होने वाली चर्चा से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के चलते हो रही मौतों के मद्देनजर पार्टी चुनाव परिणाम पर चर्चा में शामिल नहीं होना चाहती। इस लिए पार्टी की तरफ से कोई नेता टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा।

दरअसल अंतिम चरण के मतदान के बाद आये एक्जिट पोल से पता चल चुका था कि पांचों राज्यो में कांग्रेस की बुरी गति होने वाली है। गठबंधन के बावजूद पश्चिम बंगाल में पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है जबकि जिस केरल से राहुल गांधी सांसद हैं, वहां भी कांग्रेस को मतदाताओं ने नकार दिया। ऐसे में न्यूज़ चैनलों पर किस मुंह से इस हार का बचाव करते। इस लिए पार्टी नेतृत्व ने कोरोना के नाम पर इज्जत बचाने की सोची और अपने प्रवक्ताओं के न्यूज़ चैनलों पर न जाने का फरमान सुना दिया।

Exit mobile version