महाराष्ट्र में आज धूलिवंदन के मौके पर जहां आम जनता से लेकर राजनीतिक दल तक हर कोई अलग-अलग रंग में नहा रहा है, वहीं दूसरी ओर नेता भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं| औरंगाबाद का नाम बदलने के विरोध में इम्तियाज जलील ने अनशन शुरू कर दिया है| सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।
बाळासाहेब ठाकरे है कौन? – MIM खासदार @imtiaz_jaleel
काल-परवाचंच इम्तियाज जलिल (झलील) यांचं हे स्टेटमेंट..
यावर आतापर्यंत ना @OfficeofUT बोलले ना @AUThackeray बोलले ना @ShivSenaUBT_ चा कुठला नेता बोलला..
नुसते माझे वडील, माझे आजोबा असं म्हणून वारसा सिध्द होत नसतो pic.twitter.com/ZHa1KhhOhj— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) March 7, 2023
चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि आप छह साल तक वोट नहीं कर सकते। इसलिए बाला साहेब ठाकरे कोई बहुत बड़े व्यक्ति नहीं थे तो आप कह सकते हैं कि उनके सपने सच हो गए। लेकिन उनकी निम्न स्तर की राजनीति के कारण आपको मेरे शहर का नाम बदलने का अधिकार किसने दिया? इम्तियाज जलील इस वीडियो में ऐसा सवाल करते नजर आ रहे हैं।
प्रकाश राज के पुराने ट्वीट पर फिर बवाल, FIR दर्ज कराने की हुई मांग