28 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाकौन बनेगा मध्य प्रदेश का अगला सीएम?, कमलनाथ या शिवराज सिंह चौहान

कौन बनेगा मध्य प्रदेश का अगला सीएम?, कमलनाथ या शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश में दिसंबर 2003 से बीजेपी और शिवराज का दबदबा है।

Google News Follow

Related

इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना था। जिसमें से त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और कर्नाटक में चुनाव हो चुका है। वहीं आने वाले महीनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होना है। हालांकि इन राज्यों में विधानसभा सीटों के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश है, जहां कुल 230 सीटें हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। ऐसे में नवंबर-दिसंबर में यहां विधानसभा चुनाव हो सकता है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। दिसंबर 2003 से मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन है। इस बीच में सिर्फ 15 महीने (17 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020) तक कांग्रेस यहां सत्ता में रही है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान 16 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। वहीं विधानसभा चुनाव जीतकर शिवराज सिंह चौहान की नज़र पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर है। जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ और 10 साल तक प्रदेश का मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापसी के लिए रणनीति को अंजाम देने में जुटे हैं।

चुनाव नजदीक आ रहा है, बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकता में बनाएं रखने की चुनौती है। इसके साथ ही प्रदेश की जनता के बीच अपने-अपने दावों को मजबूत करने के लिए दोनों ही दलों की ओर से अभी से ही वादों और लोकलुभावन योजनाओं की बात की जाने लगी है।

शिवराज सिंह चौहान ने इस साल जनवरी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया। इसके जवाब में कांग्रेस ने सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना लाने का वाद कर दिया और इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद से मध्य प्रदेश में लगातार बीजेपी मजबूत होते गई। यहीं वजह है कि 2003, 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल होते रही। छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद पहली बार 2003 में विधानसभा चुनाव हुए और इसमें बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बीजेपी ने उमा भारती की अगुवाई में कुल 230 में 173 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस को बता दिया कि अब मध्य प्रदेश उसका गढ़ नहीं रह गया है। इस चुनाव में कांग्रेस सिमटकर 38 सीटों पर आ गई।

बीजेपी की राजनीति के लिए मध्य प्रदेश हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काफी महत्व है। यहां कुल 29 लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी की राजनीति के लिए मध्य प्रदेश हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रहा है। ये उन 3 राज्यों में शामिल है जब बीजेपी पार्टी गठन के बाद पहली बार सरकार बनाने में कामयाब हुई थी। मार्च 1990 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी।

ये भी देखें 

कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी, जो PM मोदी के हैं आंख-कान

नाबालिग पहलवान के पिता ने बदला बयान, कहा-नहीं हुआ मेरी बेटी का उत्पीड़न  

27 साल बाद भारत में होगा ‘मिस वर्ल्ड’ कॉम्पटीशन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी

शरद पवार को जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले मुंबई कमिश्नर से मांगा “न्याय”  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें