दिल्ली मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद आखिरकार आज बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिल ही गया। दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कुछ देर में चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए। जिसमें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत से जीत मिली है। वहीं भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं। जबकि आप की उम्मीदवार को 150 वोट मिले हैं। वहीं, कुल वोटों की संख्या 266 रही।
शैली ओबरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से जीत हासिल कर एमसीडी पहुंची हैं। हालांकि चुनी गई मेयर का कार्यकाल लगभग एक महीने का ही होगा। अप्रैल में फिर से एमसीडी का चुनाव कराया जाएगा, क्योंकि मेयर का कार्यकाल एक अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए होता है।
शैली ओबेरॉय की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई दी। शैली ओबरॉय की प्रोफाइल की बात करें तो वो काफी पढ़ी लिखी हैं। पिछले साल ही डॉ. शैली ने इग्नू से पीएचडी की और अब एमसीडी में मेयर की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं। शैली के अलग-अलग विषयों पर शैली के अब तक 35 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इनमें से एक को 2018 में सर्वश्रेष्ठ भी चुना गया था।
ये भी देखें
तारिक को जान से मारने की धमकी, रुश्दी का हमलावर ईरान में सम्मानित