सीएम योगी मथुरा से लड़ेंगे चुनाव? हेमा मालिनी ने कही ये बात …

सीएम योगी मथुरा से लड़ेंगे चुनाव? हेमा मालिनी ने कही ये बात …

file foto

एक बार फिर सीएम योगी के मथुरा चुनव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। आठ दिवसीय दौरे पर पहुंची मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि अगर सीएम योगी मथुरा आगामी विधान सभा चुनाव लड़ते हैं तो हमारी ताकत बढ़ जाएगी। बता दें कि हेमालिनी आठ दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं और मथुरा जंक्शन पर करोड़ों रूपये का तैयार किये गये विकास कार्यों का लोकार्पण करेगी।

गौरतलब आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल चुनावी समर में उतर चुके हैं।  कीउच्च दिन पहले ही सीएम योगी की ने घोषणा की थी वह भी चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कौन से विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों हेमामालिनी ने और हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि मुख़्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  अगर मथुरा से विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो हमारी हिम्मत बढ़ जाएगी।

लेकिन, राजनीतिक पंडितों का कहना है सीएम योगी मथुरा या अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि जगह से उन्हें विपक्ष चुनौतियां दे चुका है। पिछले दिनों एक सवाल के जवाब में सीएम ने अयोधया का भी नाम लिया था लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा था कि पार्टी जहां से  कहेगी वहीं से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि सीएम योगी समेत पिछले तीन मुख्यमंत्रियों ने विधान परिषद के रास्ते सदन में पहुंचे है। हालांकि हेमामालिनी के बयान पर सीएम योगी के मथुरा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं।

ये भी पढ़ें

 

पीएम मोदी की रैली रोकने पर किसान नेता ने प्रदर्शनकारियों से कहा….  

अबू आजमी का पीएम मोदी की मां पर विवादित टिप्पणी 

Exit mobile version