MAHARASHTRA: “साले ” के लेनदेन पर ठाकरे बोलेंगे?- सोमैया

श्रीधर पाटणकर के मामले में बीते डेढ़ वर्ष पहले ही भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ईडी की ओर से कार्रवाई करने की बात कही थी| कल ईडी के छापे के बाद यह घटना सबके सामने आयी|

 MAHARASHTRA: “साले ” के लेनदेन पर ठाकरे बोलेंगे?- सोमैया

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साला यानी पत्नी रश्मी ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर की करोड़ों की संपत्ती मंगलवार 22 मार्च को पर्वतन निदेशालय (ED) ने जप्त किया है| इस कार्रवाई से महाराष्ट्र की राजनीति गलियारे में भूकंप सा ला दिया है, जिसके कारण आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला देखने को मिल रहा है| इस मामले को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया की ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास आघाडी सरकार पर जमकर निशाना साधा है|

श्रीधर पाटणकर के मामले में बीते डेढ़ वर्ष पहले ही भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ईडी की ओर से कार्रवाई करने की बात कही थी| कल ईडी के छापे के बाद यह घटना सबके सामने आयी|करोड़ों रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग किया गया है| भाजपा नेता ने कहा कि श्रीधर पाटणकर के घोटाले का पोल खुलने के बाद अब उद्धव ठाकरे की साला को लेकर रातों की नींद उड़ने की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है|

किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे से इस बात को स्पष्ट करने को कहा कि हवाला किंग नंदकिशोर चतुर्वेदी और मुख्यमंत्री का क्या संबंध है| उन्होंने कहा कि 19 बंगले को छुपाने की उद्धव ठाकरे ने बड़ी कोशिश की है, लेकिन सच्चाई छुप नहीं सकती और सामने आ ही जाती है| श्रीधर पाटणकर ,आदित्य ठाकरे  और रश्मि ठाकरे के बीच हुए लेने देन को लेकर उद्धव ठाकरे क्या कुछ बोलेंगे का सवाल भी सोमैया ने खड़ा किया है|

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे की ओर​​ से वर्ष 2014 में कोमो स्टॉक प्रॉपर्टीज कंपनी बनायी गयी| इस कंपनी का वर्ष 2019 में हवाला किंग नंदकिशोर चतुर्वेदी मालिक बना| यही नहीं, इसी कंपनी के माध्यम से 30 करोड़ रूपये का श्रीधर पाटणकर की कंपनी में व्यवहार किया गया|

यहीं नहीं, सोमैया ने इस सभी घोटालो का दस्तावेज भी दिखाया गया| उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कल का पाटणकर का मामला एक शुरुआत है| इसी तरह से ठाकरे सरकार के 6 मंत्रियों का घोटाला व भ्रष्टाचार को बाहर निकालने की बात कही गयी है|

यह भी पढ़ें-

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर IT की छापेमारी   

Exit mobile version