रेसलर खली भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी के विचार से प्रभावित  

रेसलर खली भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी के विचार से प्रभावित  

रेसलर खली गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है और उनका असली नाम दिलीप सिंह राणा है। सात फीट एक इंच लम्बे खली ने इस दौरान पीएम मोदी  की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत को नरेंद्र मोदी के रूप में सही प्रधानमंत्री के रूप सही मिला है। इसीलिये बीजेपी के साथ जुड़कर देश सेवा का संकल्प लिया है।

बता दें कि इससे पहले खली ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी लेकिन,यह साफ नहीं हो पाया कि वह किस सिलसिले में मिले थे। हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि वह समाजवादी पार्टी को ज्वॉइन करेंगे। कयास सिर्फ कयास ही रह गए।

बीजेपी की सदस्यता हासिल करने के बाद खली ने कहा कि मै बीजेपी की नीतियों से काफी प्रभावित हूँ। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति देश को बढ़ाने की है। बीजेपी जो भी मुझे काम सौंपेगी उस पर मै खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मै कई देशों में रेसलिंग की। अगर पैसा कमाना होता तो मै अमेरिका में ही बस जाता, लेकिन मेरे दिल में कहीं न कहीं भारत के प्रति प्रेम था। इस लिए बीजेपी के साथ जुड़कर देश सेवा में योगदान देने की कोशिश करूँगा। उन्होंने कहा कि मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से काफी प्रभावित हूं।

ये भी पढ़ें 

UP Election2022 : मतदान का वीडियो बनाकर किया शेयर, गिरफ्तार

प्रियंका गांधी पर शर्लिन चोपड़ा का तंज, मेरे पास ढेर सारी बिकनी, कहें तो डोनेट ..

Exit mobile version