24 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमदेश दुनिया'जमाई आयोग' बनाया ही है, 'जीजा आयोग' भी बना दीजिए : तेजस्वी...

‘जमाई आयोग’ बनाया ही है, ‘जीजा आयोग’ भी बना दीजिए : तेजस्वी यादव!

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 11 सालों में बिहार से कितने वोट लिए और बिहार को क्या दिया, यह बता दें। बिहार में कितनी चीनी मिलें खुलीं, यह बता दें।

Google News Follow

Related

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को प्रस्तावित बिहार के सिवान दौरे को लेकर तंज कसा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब चुनाव है, इसलिए पीएम मोदी यहां आएंगे ही।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 11 सालों में बिहार से कितने वोट लिए और बिहार को क्या दिया, यह बता दें। बिहार में कितनी चीनी मिलें खुलीं, यह बता दें।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को साइप्रस में ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस’ सम्मान से नवाजे जाने पर कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, इस वजह से मिल रहा है।

इस पर ज्यादा टीका-टिप्पणी नहीं करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि देश की स्थिति देख लीजिए, क्या है। देश में बेरोजगारी है, गरीबी है, महंगाई है, इस पर तो सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार इतने लोगों को राशन बांटकर ही खुश हो रही है। उनके घर का क्या हुआ, उनके रोजगार का क्या हुआ, उनकी शिक्षा, चिकित्सा का क्या हुआ, इस पर भी बात करनी चाहिए।

परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी परिवारवाद की बात करते हैं। उन्हें बिहार आकर देखना चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जमाई आयोग’ बनाया ही है, साथ में ‘जीजा आयोग’ भी बना दीजिए। अधिकारी लोग भी अपनी धर्मपत्नियों को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो चुनाव नहीं जीतता है, वही प्रवचन देने चले हैं। खुद किसी कोटे से हैं, बेटी दूसरे कोटे से और दामाद दूसरे कोटे से हैं। यह तो अद्भुत है। सच में टैलेंट है।

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सबकुछ अस्त-व्यस्त है। खुद सत्तारूढ़ दलों के नेता आपस में ही बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे साफ है कि अंदरूनी हालत ठीक नहीं हैं।

बिहार में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कैबिनेट के फैसले पर उन्होंने कहा कि कई हवाई अड्डे बनाने का निर्णय हमारी सरकार ने 2015 में ही ले लिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ एयरपोर्ट बना देने से कुछ नहीं होगा। सरकार ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा, लेकिन आज हवाई किराए आसमान छू रहे हैं। केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

भारत-फ्रांस के बीच अभ्यास ‘शक्ति’, दोनों सेनाओं की रणनीति होगी मजबूत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,584फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें