27 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाडोडा में युवाओं को मिलेगा रोजगार, मिशन यूथ से बनेंगे नए उद्यमी!

डोडा में युवाओं को मिलेगा रोजगार, मिशन यूथ से बनेंगे नए उद्यमी!

अब मिशन यूथ योजना में सुधार किया गया है, जो उद्यमियों को विकसित करने के उद्देश्य से एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है।  

Google News Follow

Related

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को जिला रोजगार केंद्र ने मिशन यूथ के तहत एक दिवसीय उद्यमिता मेले का आयोजन किया।​ इस मेले का उद्घाटन जिलाधीश (डीसी) हरविंदर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा उद्यमी बनाए जाएं जिससे जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो सकें और युवाओं को अपने जिले में ही रोजगार मिले।

डीसी हरविंदर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि मिशन यूथ योजना के तहत लगभग दो साल पहले, प्रशासन ने डोडा के डिग्री कॉलेजों में रोजगार मेले सहित कई गतिविधियां आयोजित की थीं। अब मिशन यूथ योजना में सुधार किया गया है, जो उद्यमियों को विकसित करने के उद्देश्य से एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है।

उन्होंने कार्यक्रम में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम में आए युवाओं को मिशन यूथ योजना के तहत जानकारी दी गई।

डीसी ने बताया कि मिशन यूथ योजना के तहत अब तक जिले में करीब 25 हजार उद्यमियों का चयन किया जा चुका है। विभाग द्वारा पूरे जिले में सर्वे करवाया गया तथा प्रत्येक पंचायत से 100 उद्यमियों का चयन किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि यदि सभी चयनित उद्यमी योजना का पूरा लाभ उठाते हैं तो आने वाले समय में वे ग्रामीण क्षेत्रों में क्रांति लाएंगे।

उन्होंने लोगों से इन योजनाओं से जुड़ने तथा इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवा इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहता है तो वह जिला रोजगार केंद्र से ले सकता है। ज्यादा से ज्यादा उद्यमी इस मिशन यूथ का लाभ लें, हमारी यही अपेक्षा है।

जिला रोजगार केंद्र डोडा की ओर से समय-समय पर युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।​ 

 
यह भी पढ़ें-

अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,709फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें