‘The Kerala Story’ के बाद एक और फिल्म पर विवाद, लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

26 मई को रिलीज होगी फिल्म

‘The Kerala Story’ के बाद एक और फिल्म पर विवाद, लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रही। बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। वहीं इसी बीच एक और फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म का नाम है ‘द क्रिएटर सृजनहार’। दरअसल आरोप है कि इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी वजह से बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में नारेबाजी और हंगामा किया गया।

द क्रिएटर सृजनहार फिल्म 26 मई को रिलीज होने वाली है। जो देशभर के 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं हिंदूवादी संगठन बजरंग दल फिल्म का विरोध कर रहा है। बजरंग दल का आरोप है कि फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। बजरंग दल के सदस्यों ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के सदस्यों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।

वहीं फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर फिल्म के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने कहा कि ‘हमने फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की है कि दुनिया बदल सकती है। मैं किन्हीं धमकियों से नहीं डरता, उन्हें अपने धर्म से प्यार है और मैं इसमे कुछ नहीं कर सकता।

बता दें कि फिल्म द क्रिएटर सृजनहार के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी  और राजू पटेल हैं। वहीं फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है। फिल्म में सीआईडी धारावाहिक फेम दयानंद शेट्टी, मिर्जापुर वेब सीरीज फेम शाजी चौधरी और नवोदित अभिनेता जश्न कोहली ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

ये भी देखें 

टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर, एक ही दिन में दो कलाकारों ने गंवाई जान

IPL 2023: एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से हराया

पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को चालीस बीघा जमीन पर होगा “अपना घर”      

जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म ‘The Kerala Story’

Exit mobile version