23 C
Mumbai
Tuesday, December 16, 2025
होमधर्म संस्कृतिगायत्री परिवार युवा प्रज्ञा मंडल ट्रस्ट की रजत जयंती पर पांच कुंडीय...

गायत्री परिवार युवा प्रज्ञा मंडल ट्रस्ट की रजत जयंती पर पांच कुंडीय यज्ञ संपन्न!

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गायत्री युवा प्रज्ञा मंडल ट्रस्ट के रजत जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत गुरु दीक्षा संस्कार,और युवा मंडल का युग साहित्य स्टाल का वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा शुभारंभ किया गया।

Google News Follow

Related

गायत्री परिवार युवा प्रज्ञा मंडल ट्रस्ट नालासोपारा के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संस्था के 25वें वर्षगांठ पर दिव्य व भव्य रूप से पांच कुंडीय यज्ञ हर्षोल्लास व धूमधाम से किया गया| यह कार्यक्रम नालासोपारा पूर्व स्थित ओम यमुना अपार्टमेंट परिसर में आयोजित किया गया| इस अवसर पर एक दिवसीय (पीडीसी) पर्सनाल्टी डेवलपमेंट कोर्स युवा शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को स्वागत कर प्रोसाहित किया गया।

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गायत्री युवा प्रज्ञा मंडल ट्रस्ट के रजत जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत गुरु दीक्षा संस्कार,और युवा मंडल का युग साहित्य स्टाल का वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा शुभारंभ किया गया। वही दूसरी ओर सम सामायिक विषयों पर विशेषज्ञों के साथ गहन चर्चाएं, गतिविधि-आधारित सत्र, जीवन प्रबंधन, कैरियर प्रबंधन, चिंता और तनाव प्रबंधन, जीवन जीने की कला, समग्र स्वस्थ जीवन, वैज्ञानिक आध्यात्मिकता, प्रेरणादायक चर्चाओं के साथ ही साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ जुड़ने का अवसर युवाओं सहित सभी गायत्री परिवार के परिजन को प्राप्त हुआ। साथ ही कार्यक्रम में पधारे हुए विशेष अतिथियों का स्वागत युवा मंडल के वरिष्ठों द्वारा किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि राजाराम सरोज, वरिष्ठ पत्रकार अजय माहेश्वरी,राम कथा वाचक एवं योगाचार्य डॉ.जयनाथ महाराज, युवा चिकित्सक डॉ. यू.वी.सरोज, युवा चिकित्सक डॉ.नितेश विश्वकर्मा आदि गणमान्यों का गायत्री परिवार की ओर से तिलक, अंगवस्त्र प्रदान कर मंत्रोउच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया।

बता दें कि 7 से 9 फरवरी 2025 तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन दहिसर में किया जा रहा है| इसके आयोजक मंडल से आए हुए युवाओं का तिलक एवं पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: ​सुबह आठ बजे तक 55 लाख से अधिक ने किया स्नान!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,663फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें