30 C
Mumbai
Tuesday, January 6, 2026
होमधर्म संस्कृतिदहेज न मिलने पर निकाह के बाद ही दिया तीन तलाक, निकाह...

दहेज न मिलने पर निकाह के बाद ही दिया तीन तलाक, निकाह बना मार-कुटाई का अखाडा !

...लड़की पक्ष ने इनकार किया तो दूल्हे ने सबके सामने तीन बार 'तलाक' कहकर रिश्ता तोड़ दिया।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के आरएस फार्म हाउस में निकाह के महज एक घंटे बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया, इसी से मंडप में हड़कंप मच गया। दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दिया। देखते ही देखते निकाह का मंडप मारपीट का अखाड़ा बन गया।

यह मामला हाजी कामिल के परिवार से जुड़ा है, जहां उनकी बेटी और उनके भाई की बेटी की शादी एक साथ आयोजित की गई थी। एक बारात गाजियाबाद से आई थी, दूसरी मुरादाबाद से। कामिल ने अपनी बेटी को ग्रैंड विटारा कार देकर विदा किया, लेकिन उनके भाई की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह अपनी बेटी की शादी में कार नहीं दे सके। इसी बात से नाराज मुरादाबाद से आए दूल्हे ने निकाह के तुरंत बाद तीन तलाक का ऐलान कर दिया।

परिजनों का कहना है कि दूल्हे और उसके परिवार वालों ने शादी के बाद गाड़ी के साथ-साथ लड़के के जीजा और भाई के लिए सोने की चेन और अंगूठी की मांग रखी थी। जब लड़की पक्ष ने इनकार किया तो दूल्हे ने सबके सामने तीन बार ‘तलाक’ कहकर रिश्ता तोड़ दिया।

इस अपमान और आक्रोश के बीच दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। माहौल इतना बिगड़ गया कि निकाह का जश्न एक युद्ध मैदान में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने बताया, “दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, और फिलहाल सुलह की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।”

यह घटना एक बार फिर से समाज में दहेज की कुप्रथा और तीन तलाक जैसे अमानवीय चलनों पर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और मामले को लेकर पुलिस पर सख्त कार्रवाई का दबाव बनाया है।

यह भी पढ़ें:

बेटी को दिखाया दुल्हन और बेवा मां से कराया निकाह, मेरठ का चौंकाने वाला केस।

रंगदारी का आरोपी विधायक हुआ कोर्ट में सरेंडर !

नेता के घर सीबीआई रेड के बाद सोशल मीडिया पर उतरी आम आदमी पार्टी, भाजपा पर हमला !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,493फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें