26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमधर्म संस्कृतिधर्म-कर्म: मान-सम्मान और पाना चाहते हैं जीवन में सफलता तो अपनाएं ये उपाय 

धर्म-कर्म: मान-सम्मान और पाना चाहते हैं जीवन में सफलता तो अपनाएं ये उपाय 

Google News Follow

Related

सूर्य को जल चढ़ाने के कई फायदे ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। सूर्य को जल चढ़ाने से यश और वैभव की प्राप्ति होती है। रुका हुआ काम आसानी से हो जाते हैं। सूर्य को रोज जल चढ़ाने से भाग्य मजबूत होता है, साथ ही लोगों की बीच मान-सम्मान भी बढेगा। तो आइये जानते है सूर्य को जल चढ़ाने के लाभ।
अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं देता। आपको अपने भाग्य की वजह से बार-बार असफलताओं का मुहं देखना पड़ता है तो आप प्रत्येक दिन सूर्य को रोली और लाल फूल डालकर जल चढ़ाएं इससे न केवल आपका भाग्य मजबूत होगा, बल्कि आपकी सफलताओं में आ रही सभी रुकावटें भी दूर होंगी। सूर्य को रोज जल चढ़ाने से आपके भाग्य में तो मजबूती होगी ही साथ ही लोगों की बीच आपका मान-सम्मान भी बढेगा। लोग आपके प्रति निष्ठा का भाव रखेंगे और आपकी सभी बातों को भी मानेंगे। समाज में प्रत्येक व्यक्ति को मान-सम्मान चाहिए। लेकिन अगर आपको समाज में उचित मान-सम्मान की प्राप्ति नहीं होती तो आपको प्रत्येक दिन सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। इससे आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा। शक्तिशाली व्यक्तित्व के लोगों का एक ही अलग ही प्रभाव होता है। जिससे लोग आपकी बातों को सुनेगें और मानेंगे। सूर्य को जल चढ़ाने से आपको उच्च पद की भी प्राप्ति होती है। जिसकी वजह से भी आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। प्रभावशाली होने की वजह से ही घर परिवार में आपकी काफी इज्जत होती है
जो लोग प्रत्येक दिन सूर्य को जल चढ़ाते हैं। उन पर सूर्य देव हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं। सूर्य देव को जल अर्पण करने से मन की एकाग्र शक्ति बढ़ती है। जिससे व्यक्ति का मन इधर-उधर नहीं भटकता है। इससे व्यक्ति अपनी जटिल से जटिल समस्याओं का हल आसानी से निकाल लेता है। ऐसे में व्यक्ति अपनी समस्याओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता। सूर्य को जल चढ़ाने का एक और फायदा भी होता है और वह यह है कि इससे सीखने की क्षमता बढ़ जाती है। जिससे कौशल क्षमता का विकास होता है।
अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता तो प्रत्येक दिन सूर्य को जल अर्पण करें इससे आप जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे। सूर्य को जल चढ़ाने से सिर दर्द जैसी समस्या खत्म होती है साथ ही अगर आप अनिद्रा से पीड़ित है तो सूर्य को जल चढाने से आपकी यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को हड्डियों का कारक भी माना जाता है। अगर आप हड्डियों के रोगों से पीड़ित है या आपकी हड्डियों में दर्द रहता है तो आपको प्रत्येक दिन सूर्य को जल अवश्य चढ़ाना चाहिए। इससे आपकी यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। अगर आप और आपके पिता के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं या आप दोनों के आपस में एक दूसरे से विचार नहीं मिलते आए दिन आपके और आपके पिता के बीच में झगड़ा होता रहता है तो आप प्रत्येक दिन सूर्य को जल अर्पण करें। क्योंकि ज्योतिष में सभी ग्रहों को किसी न किसी रिश्ते से जोडा गया है। ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को पिता का कारक माना गया है। सूर्य को जल चढाने से न केवल आपके और आपके पिता के संबंध अच्छे होंगे बल्कि आपके पिता आपकी बात सुनेंगे भी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें