26 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमधर्म संस्कृति“क्या हमारे बच्चे देशभक्ति गीत नहीं गा सकते?”

“क्या हमारे बच्चे देशभक्ति गीत नहीं गा सकते?”

केरल में ‘देशभक्ति गीत’ विवाद पर स्कूल का प्रधानमंत्री को पत्र

Google News Follow

Related

केरल के सरस्वती विद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में छात्रों द्वारा गाया गया गीत एक सामान्य देशभक्ति गीत था, जिसे कुछ मीडिया चैनलों और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन गलत तरीके से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा हुआ बताया। स्कूल के प्रिंसिपल डिंटो के.पी. ने कहा कि गीत का शीर्षक “परमपवित्रमथामिए मन्निल भारतमबाये पूजिक्कन” है और यह मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और राष्ट्रीय गर्व व्यक्त करने के उद्देश्य से वर्षों से गाया जा रहा है। उनका कहना है कि इस गीत में ऐसा कोई शब्द नहीं है जो सांप्रदायिकता, विभाजन या राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देता हो।

विद्यालय की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया कि समारोह में छात्रों द्वारा गीत गाए जाने पर स्कूल, छात्र और अभिभावक गर्व महसूस कर रहे थे, लेकिन बाद में जब सदर्न रेलवे के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने इस वीडियो को अपने हैंडल से हटाया, तो इससे स्कूल समुदाय निराश हुआ। पत्र में पूछा गया, “क्या हमारे बच्चों को देशभक्ति गीत गाने का भी अधिकार नहीं? यदि देशप्रेम को भी संदेह की दृष्टि से देखा जाएगा, तो युवा मनों में राष्ट्रभाव कैसे विकसित होगा?” स्कूल का कहना है कि इस तरह के विवाद से छात्रों के मनोबल पर असर पड़ता है।

इस विवाद के बाद राज्य की राजनीति में भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसे “असंवैधानिक” और “सांप्रदायिक एजेंडा थोपने का प्रयास” बताया था। कम्यनिस्ट मुख़्यमंत्री के अनुसार सरकारी कार्यक्रमों में ऐसा कोई गीत नहीं होना चाहिए जिसे किसी विशेष संगठन से जोड़ा जा सके। वहीं कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर यह स्पष्ट करने की मांग की कि छात्रों को ऐसा गीत गाने के लिए क्यों चुना गया। उनका आरोप है कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम को राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से प्रभावित मंच में बदला गया।

विवाद बढ़ने के बाद सदर्न रेलवे ने अपने सोशल मीडिया पेज पर संशोधित पोस्ट करते हुए यह लिखा कि छात्रों ने अपने विद्यालय का गीत प्रस्तुत किया था। हालांकि, स्कूल का मानना है कि विवाद की जड़ यह है कि किसी भी देशभक्ति अभिव्यक्ति को तुरंत वैचारिक चश्मे से देखा जाने लगा है। उनका कहना है कि देशभक्ति और राजनीतिक विचारधारा को अलग-अलग समझना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:

दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव में BJP की बंपर जीत: 96 में से 91 सीटों पर कब्ज़ा

ISIS में भर्ती कराने वाला, सीरियल कीलर, स्मगलर जेल में काट रहे मौज, मोबाइल और टीवी की ‘वीआईपी सुविधा’

“40 गाड़ियाँ, 200 पुलिसकर्मी, पूरा शहर जाम”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें