भारत ही नहीं इंडोनेशिया में भी लाउडस्पीकर से अजान बनी समस्या!

 सरकार ने पिछली गाइडलाइनों  पर गौर करने का दिया निर्देश   

भारत ही नहीं इंडोनेशिया में भी लाउडस्पीकर से अजान बनी समस्या!

भारत में ही नहीं, अन्य मुस्लिम देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान किये जाने से समस्या पैदा हो रही है। अब मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में भी इस बात पर बहस शुरू ही गई है कि क्या लाउडस्पीकर पर अजान की जाए या नहीं। यहां की शीर्ष धार्मिक संस्था ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर दिए गए गाइडलाइन पर गौर करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि इंडोनेशिया में पिछले कुछ सालों से लाउडस्पीकर का प्रयोग बेतहाश होने लगा है।  यहाँ अजान से पहले ही मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजने लगते हैं। इंडोनेशिया सबसे बड़ा मुस्लिम देश हैं। यहां लगभग छह लाख 25 हजार मस्जिदें हैं। जबकि इस देश की आबादी 27 करोड़ है,जिसमें 80 प्रतिशत मुस्लिम निवास करते हैं। हाल ही में यहां के लोगों ने लाउडस्पीकर से अजान पर आपत्ति जताई है।

लोगों का कहना है कि ज्यादा शोरगुल होने से परेशानियां बढ़ रही हैं। वहीं, इंडोनेशिया उलेमा काउंसलि ने बताया कि वर्तमान समय में सामाजिक गतिशीलता और बढ़ती परेशानियों को देखते हुए इसे रोकाने के लिए पिछली गाइड लाइनों पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए।

इधर, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति मारूफ अमीन के प्रवक्ता मासडुकी बैदलोवी ने कहा कि धार्मिक गुरुओं ने मस्जिदों  में अत्यधिक प्रयोग पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हमने ध्यान दिया है यह एक समस्या बन गई है। जबकि धार्मिक मामलों के मंत्री याकुट चोलित कुमास ने इस आदेश का अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का उपयोग और प्रबंधन बड़ी ही सावधानीपूर्वक करने की जरूरत है।

Exit mobile version