26 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमधर्म संस्कृतिAdipurush का नया पोस्टर, बजरंगबली के गेटअप में दिखे देवदत्त नागे

Adipurush का नया पोस्टर, बजरंगबली के गेटअप में दिखे देवदत्त नागे

पोस्टर का हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी रिलीज किया गया है।

Google News Follow

Related

आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया हैंडल पर हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान बने एक्टर देवदत्त नागे का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को हनुमान जंयती की बधाई दी है। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में प्रभास भी दिखाई दे रहे हैं। ओम राउत ने लिखा- ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण, जय पवन पुत्र हनुमान।’ पोस्टर का हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी रिलीज किया गया है।

ये पहली बार है जब ऑडियंस को आदिपुरुष का पोस्टर अच्छा लगा और यूजर्स ने अपनी सकारात्मक प्रक्रिया दी। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘यह अभी तक का सबसे अच्छा पोस्टर है।’ दूसरे यूजर ने लिखा- अब आदिपुरुष के हनुमान असल में हनुमान लग रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘सर ऐसा ही पोस्टर निकालो, लगता है अब तो मूवी इतिहास रचेगी।’

गौरतलब है कि पिछले साल दशहरा के मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का भव्य टीजर लॉन्च किया था। लेकिन ऑडियंस को किरदारों का गेटअप और फिल्म के VFX बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसके बाद फिल्म को बुरी तरह से ट्रोल किया गया। तो वहीं बीते दिनों राम नवमी के मौके पर भी मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ यहाँ तक की फिल्म मेकर्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता का आरोप था कि पोस्टर में भगवान राम और लक्षण जनेऊ नहीं पहने है और माता सीता के मांग में सिंदूर नहीं लगा है। हालांकि, नए पोस्टर पर फैंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी देखें 

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर पर बवाल, मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,543फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें