25 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमधर्म संस्कृतिगणेश उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ व ‘महादेव’ थीम से देशभक्ति प्रदर्शित!

गणेश उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ व ‘महादेव’ थीम से देशभक्ति प्रदर्शित!

इस मॉडल के जरिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। 

Google News Follow

Related

मुंबई में गणेश महोत्सव की धूम है और देशभक्ति का अनोखा संगम भी देखने को मिल रहा है। गणेश भक्त और स्थानीय निवासी शुभम शेखर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की थीम पर पंडाल को दर्शाया है, जो काफी आकर्षक है। इस मॉडल के जरिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।

शुभम ने अपने मॉडल में पहलगाम आतंकी घटना को दर्शाया है तो वहीं, इसके जवाब में हमारी सेना की ओर से सफलता से पूर्ण किया गया ऑपरेशन सिंदूर भी शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के ऑपरेशन को दर्शाया गया।

मॉडल में एक मिनी कॉन्फ्रेंस सेटअप है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुरक्षा एजेंसियों की रणनीतिक बैठक को दर्शा रहा है। शुभम पिछले 16 वर्षों से गणेश उत्सव में देशभक्ति की थीम पर काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि उनका उद्देश्य युवाओं में देश की सुरक्षा के लिए समर्पित जवानों के बलिदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सेनाओं का आभारी हूं कि उन्होंने पहलगाम आंतकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया।”

शुभम शेखर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि वे पिछले 16 वर्षों से अपने घर पर गणेश उत्सव मना रहे हैं और हर साल एक नई थीम चुनते हैं। इस बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, और इसके जवाब में भारत द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ को अपनी थीम बनाया।

शुभम ने कहा कि इस मॉडल का उद्देश्य भारतीय सेना को सम्मान देना है, जिस तरह से उन्होंने पूरा ऑपरेशन अंजाम दिया। दुनिया ने हमारी सेना की ताकत देखी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने इन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर न केवल आतंकवाद का जवाब दिया, बल्कि हमारे निर्दोष लोगों को न्याय भी दिलाया। उनका यह मॉडल सेना की रणनीतिक ताकत, पीएम की डिफेंस मीटिंग, और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को प्रस्तुत करता है।

यह भी पढ़ें-

संभल हिंसा रिपोर्ट पर भाजपा प्रवक्ता बोले- हिंदू मजबूर हुए पलायन!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,677फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें