अयोध्या में लता मंगेशकर की 93 जयंती पर पीएम मोदी मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का वीडियो संदेश भी सुनाया जाएगा। जिस चौक का नाम लता मंगेशकर जाएगा। वहां चालीस फीट लंबी वीणा लगाई जाएगी, जिसका वजन 14 टन बताया जा रहा है।
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राम कथा पार्क में लता मंगेशकर के चित्रों वाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। जहां पीएम मोदी के वीडियो संदेश को भी प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर ख़ुशी जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे ख़ुशी है कि लता मंगेशकर की जयंती पर अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह चौक सरयू नदी के तट के किनारे स्थित नया घाट क्षेत्र में चौक का मुख्य आकर्षण चालीस फीट लंबी वीणा है। इस वीणा को पद्मश्री से सम्मानित राम सुतार ने बनाया है। वीणा के साथ माता लक्ष्मी और सरस्वती का भी चित्र बनाया गया है। साथ में दो मोर भी आकर्षण का केंद्र हैं। इस मूर्ति को एक माह में तैयार किया गया है। जिसे सत्तर से ज्यादा कलाकारों ने इसे बनाया है। जिसकी लम्बाई बारह मीटर है यानी चालीसा फीट है। वीणा में लाइट और साउंड का भी विशेष ध्यान रखा गया है। गौरतलब है कि गायिका लता मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने अयोध्या में चौक का नाम उनके नाम पर रखने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें