चार धाम के दौरे के साथ ‘अनोखे रिकॉर्ड’ में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी 

पिछले साल की तुलना में इस साल चार धाम दर्शन करने वाले 41 लाख श्रद्धालु आये 

चार धाम के दौरे के साथ ‘अनोखे रिकॉर्ड’ में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी 
इस बार जब पीएम मोदी  21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम आएंगे तो एक नया रिकॉर्ड दर्ज होगा। पीएम मोदी इस साल चार धाम दर्शन करने वाले 41 लाख श्रद्धालुओं में शामिल होंगे। जिन्होंने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछला रिकॉर्ड यानी 2019 का यहां पहुंचने वाले लगभग 35 लाख श्रद्धालु थे। जहां वे केदारनाथ ,बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किये थे। पिछले दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से श्रद्धालुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि इस बार तीर्थयात्रियों की भारी संख्या पहुंची है।

इसी महीने के अंत में बर्फबारी की वजह से चारों मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे। इस साल अब तक लगभग 15 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंच चुके हैं। जबकि 14 लाख केदारनाथ पहुंचे है। इसी तरह छह लाख से अधिक गंगोत्री और पांच लाख से अधिक यमुनोत्री आये हैं। इसके अलावा आदि गुरु शंकराचार्य की पुनर्निर्मित समाधि की दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या श्रद्धालु आये हैं।

 पीएम मोदी ने पिछले साल इसका उद्घाटन किया था। जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की बारह फीट की मूर्ति भी शामिल थी। पीएम मोदी शुक्रवार को आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का दौरा करेंगे। जहां वे रोपवे की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान केदारनाथ में बनाये गए मंदाकिनी और सरस्वती आस्था पथ का भी निरीक्षण भी करेंगे। वहीं, पीएम इस परियोजनाओं को बनाने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें 

रूस ने भी माना पीओके है भारत का हिस्सा   

महाराष्ट्र के पनवेल का पीएफआई कनेक्शन

Exit mobile version