जहां से गुजरे थे भगवान श्रीराम,अयोध्या से चित्रकूट तक बनेगी सड़क

जहां से गुजरे थे भगवान श्रीराम,अयोध्या से चित्रकूट तक बनेगी सड़क

लखनऊ। भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या से जिस रास्ते से 14 साल के वनवास पर निकले थे, सरकार उस पर पक्की सड़क का निर्माण कराएगी। इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राम वन गमन पथ परियोजना तैयार की है। इस परियोजना का मकसद उन रास्तों को लोगों की यादों में बसाना और क्षेत्रों का विकास करना है, जहां-जहां से भगवान श्रीराम वनवास के दौरान गुजरे थे।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बनने वाली 210 किलोमीटर लंबी यह सड़क अयोध्या से शुरू होकर चित्रकूट तक जाएगी। इस बीच में यह फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जेठवारा, श्रृंगवेरपुर, मंझनपुर और राजापुर से गुजरेगी। यह सड़क एनएच-28, एनएच-96, एनएच-731ए को पार करते हुए निकलेगी। इसके रास्ते में एक ग्रीनफील्ड भी पड़ेगा और श्रृंगवेरपुर में गंगा नदी पर एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा। यहीं पर केवट ने भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्षमण को नाव से गंगा नदी को पार कराया था। योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में इस सड़क का 28 किलोमीटर हिस्सा पड़ेगा।

Exit mobile version