अगर हो घर में ये समस्याएं तो तुलसी के पत्तों को ऐसे आजमाएं

अगर हो घर में ये समस्याएं तो तुलसी के पत्तों को ऐसे आजमाएं
अगर घर में कलह या अन्य समस्याएं हैं तो तुलसी के पत्तों का उपयोग कर समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं व्यापार,  नौकरी  में कोई बढ़ा आती है तो तुलसी जी के पत्तों बताये गए नियमों के अनुसार विधि कार्य करने से इस समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

तंत्र शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन रसोई घर में कुछ तुलसी के पत्ते प्रतिदिन रख दें। ऐसा करने में परिवारिक कलह शांत हो जाएगी। तंत्र शास्त्र के अनुसार, यह उपाय करने पर घर में सुख शांति रहती है। वहीं, सदस्यों के बीच रिश्ते में मिठास बढ़ती है। इसके अलावा घर के सभी सदस्य नहाने के दौरान पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें। इससे प्रेम भाव बढ़ता है और कलह से मुक्ति मिलती है।

अगर घर के छोटे बच्चों को बुरी नजर लग जाती है या फिर कोई सदस्य मानसिक रूप से परेशान रहता हो तो तुलसी के कुछ पत्तों और सात काली मिर्च को अपनी मुट्टी में लेकर 21 बार उसके शरीर पर ऊपर से नीचे तक वार लें। साथ ही ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें। इसके बाद तुलसी पत्ता और काली मिर्च को उस व्यक्ति को खाने के लिए दे दें, फिर उसे उल्टा करके पांव के तलवों को किसी कपड़े से 7 बार झाड़ लगा दें इससे सभी कष्ट दूर हो जाते है।  तुलसी मंगल ग्रह के साथ जुड़ी हुई है।
ऐसे में आप अपने पर्स या फिर अलमारी में एक तुलसी का पत्ता हमेशा रख लें, इससे पैसा आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा । इसके अलावा आप जहां पैसा का लेखा जोखा रखते हैं, वहां भी कुछ तुलसी के पत्ते रख दें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है। बाजार की मंदी के कारण नौकरी छूट जाने का डर सता रहा है या फिर आपका प्रमोशन पिछले कई दिनों से रूका है।
गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने कार्यस्थल पर रख दें। इसके अलावा सोमवार के दिन सुबह-सुबह सफेद कपड़े में तुलसी के 16 बीजों को ऑफिस की मिट्टी में दबा दें। इस उपाय से आपके नौकरी छूट जाने का डर दूर होगा, साथ ही आपके प्रमोशन के चांस बढ़ जाएगा।
Exit mobile version