गुरु पर्व से पहले सिख समुदाय को तोहफा, करतारपुर कॉरिडोर कल से खुलेगा

गुरु पर्व से पहले सिख समुदाय को तोहफा, करतारपुर कॉरिडोर कल से खुलेगा

मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। 19 अक्टूबर को पड़ने वाले गुरु पर्व से पहले ही मोदी सरकार सिख समुदाय को बड़ा तोहफा दिया है। कोरोना काल में बंद किया गया कॉरिडोर एक बार फिर गुलजार होगा। अब इसे कल यानी 17 अक्टूबर को खोल दिया जाएगा। इस संबंध की जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।

बता दे कि कोरोना प्रकोप की वजह से भारत और पाकिस्तान ने 2020 में करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अस्थाई रूप बंद किया गया था। करतारपुर साहिब कॉरिडोर पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित है। यह सिख समुदाय का प्रमुख पवित्र स्थान है। इसे गुरु नानक ने बसाया था। करतारपुर कॉरिडोर भारतीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित है।
ये भी पढ़ें 

जाकिर नाईक के NGO पर केंद्र का यह बड़ा एक्शन

माता अन्नपूर्णा के जयकारों से गूंजा काशी धाम, दुर्लभ मूर्ति पुनर्स्थापित

मालूम हो कि पिछले दिनों पंजाब भाजपा नेताओं पीएम मोदी से मुलाकात कर करतारपुर कॉरिडोर खोले की मांग की थी। भाजपा नेताओं ने अपनी मांग में कहा था कि 19 अक्टूबर को गुरु नानक देव की जयंती पर इसे खोला जाए ताकि सिख श्रद्धालु यहां  जा सकें ।
Exit mobile version