आरती में शामिल हो सकेंगे शिर्डी में साईं बाबा के भक्त  

आरती में शामिल हो सकेंगे शिर्डी में साईं बाबा के भक्त   

file photo

शिरडी में साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार से भक्तों को धार्मिक परिसर में सुबह और देर रात की विशेष ‘आरती’ में शामिल होने की अनुमति दी है। शिर्डी संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट ने सुबह की ‘काकड़ आरती’ का समय भी सुबह 4.30 बजे से बदलकर सवा पांच बजे और देर रात की ‘शेजारती आरती’ के समय को 10.30 बजे से बदलकर रात 10 बजे कर दिया है।

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने कहा कि रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कोविड-19 से प्रेरित रात्रि प्रतिबंधों के मद्देनजर, भक्त इन आरती में भाग लेने में सक्षम नहीं थे और उन्होंने मांग की थी कि उन्हें दोनों विशेष प्रार्थना कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि 2008 तक, सुबह और शाम की आरती का समय क्रमशः सुबह सवा पांच बजे और रात 10 बजे था लेकिन बाद में कुछ कारणों से उन्हें बदल दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व के समय को बदल दिया है।
ये भी पढ़ें 

 

सालियान मामला: नारायण राणे और बेटे पर मामला दर्ज

बांग्लादेशी मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़,ऐसे बनाते थे फर्जी पासपोर्ट    

Exit mobile version