27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमधर्म संस्कृति'द केरल स्टोरी' खोलेगी 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन का राज

‘द केरल स्टोरी’ खोलेगी 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन का राज

5 मई को रिलीज होगी फिल्म।

Google News Follow

Related

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। यह केरल में धर्मांतरण कराकर आतंकवाद की आग में झोंकी गई लड़कियों की कहानी को मार्मिक तरीके से पेश किया गया है। ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर दिखाया गया है। धर्मांतरण सिर्फ हिंदू लड़कियों का ही नहीं, बल्कि ईसाई लड़कियों का भी कराया गया और अंजाम सभी का एक हुआ।

ट्रेलर की शुरुआत में एक हंसते-खेलते परिवार का दृश्य है, परिवार में खुशहाली है। मगर, परिवार की यह खुशहाली अतीत की बात हो चली है और वजह है धर्मांतरण। परिवार की बेटी शालिनी उन्नीकृष्णन को एक दूसरे धार्मिक समुदाय के लोगों ने अपना धर्म कुबूल कराया। शालिनी को फातिमा बनाया गया, उसका निकाह कराया और फिर इसके बाद झोंक दिया आतंकवाद की आग में। यह सिर्फ शालिनी की कहानी नहीं है, बल्कि केरल राज्य की हजारों लड़कियों की कहानी है।

ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया?’ इस पर जवाब मिलता है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी है।’ इसके बाद वह पूरी प्लानिंग दिखाई गई है, जिसके तहत ब्रेनवॉश करके लड़कियों को इस्लाम कुबूल कराया गया। ट्रेलर में 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन के एक कथित बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।

बता दें कि यह फिल्म केरल राज्य में कथित रूप से लापता हुई 32 हजार महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है, जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।

ये भी देखें 

रानी क्लियोपेट्रा को ‘ब्लैक’ दिखाने पर मचा बवाल, Netflix को बैन करने की मांग

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें