उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद और मंदिर को लेकर एक और विवाद बढ़ता दिख रहा है। हिंदू पक्ष ने शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट से सर्वे की अपील की थी, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की मांग को हरी झंडी दिखते हुए सर्वे कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद में पहुंच चुकी है।
हिंदू पक्ष से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने वहां मंदिर होने का दावा पेश किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए बुधवार (19 नवंबर) को कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद में कमिश्नर सर्वे कराने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही सर्वे टीम संभल के शाही जामा मस्जिद पहुंच गई। इस दौरान डीएम और एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी वहां पहुंचे। हालाँकि याचिकाकर्ता को मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया गया।
दरम्यान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे। संभल से विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल भी शाही जामा मस्जिद पहुंचे। सर्वे टीम के पहुंचने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश देखा गया है। वहीं इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान वहीं झारखंड में 31 प्रतिशत
दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से ही करेंगे काम!
चुनाव से पहले बिटक्वाइन मामले के आरोपों में घिरी सुप्रिया सुले!
जानकारी के अनुसार, संभल जिले में प्राचीन कहीं जाने वाली जामा मस्जिद लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि यह भगवान विष्णु का हरि हर मंदिर है। मामले में कोर्ट की ओर से एडवोकेट कमिश्नर की तैनाती के आदेश,जिन्हें सर्वे कर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी।