उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार एक के बाद एक करके कई मंदिरों की खोज हुई है, तो कइयों की खोज जारी है। इसके अलावा मुजफ्फर नगर, बुलंद शहर और वाराणसी सहित कई जिलों से मंदिरों के सामने आने की बात सामने आई है। इन मंदिरों पर मुस्लिम समुदाय ने कब्जा कर रखा था, जिस कारण यहां पूजा पाठ नहीं होता था। दरम्यान अमेठी में एक 120 साल पुराना मंदिर अस्तित्व में आया है,जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने SDM से शिकायत भी की है। कहा गया है की पिछले लगभग 20 सालों से ये मंदिर बंद पड़ा है, इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कब्जे के कारण यहां पूजा पाठ नहीं होता है।
SDM ने शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कस्बे के पास बसा औरंगाबाद गांव का ये मामला है जहां 120 साल पुराना शिव मंदिर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्जा कर रखा था और पिछले 20 सालों से इस मंदिर में पूजा अर्चना नहीं होने दे रहे थे। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान शंकर का ये पंचशिखर मंदिर 120 साल पुराना है। इस मंदिर की स्थापना एक दलित परिवार ने अब से 120 साल पहले करवाई थी। इस गांव में 80 फीसदी आबादी मुसलमानों की है इसकी वजह से उन लोगों ने मंदिर पर पिछले 20 सालों से कब्जा कर रखा है।
यह भी पढ़ें:
ED की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात डॉन दाऊद को झटका, भाई का फ्लैट जब्त!
“ममता बनर्जी ने मुसलमानों को खुश करने के लिए मेरे नाटक ‘लज्जा’ पर प्रतिबंध लगाया!”
Maharashtra Politics: पालकमंत्री पद पर मचा घमासान, महागठबंधन में नाराजगी का नया दौर!
SDM प्रीति तिवारी ने कहा कि तहसीलदार को जांच सौंप दी गई है। जैसे ही मामले की जांच की रिपोर्ट आएगी आगे हम इसपर एक्शन लेंगे।
यह भी देखें: