नई दिल्ली। कोरोना की वजह से इस साल भी सावन में बोल बम जाने वालों को मायूस होना पड़ेगा। बता दें कि सावन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्त्व है। इसके लिए शिवभक्त एक माह पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। लोगों को सावन मास का बेसब्री से इंतजार है।आइए जानते हैं इस साल सावन माह कब शुरू हो रहा है।
जुलाई में शुरू होगा सावन मास: इस साल सावन माह का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा सच्चे मन से करता है उसकी सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं। इसके साथ ही कुंवारी कन्याओं कोसुयोग्य वर प्राप्ति का भी आशीर्वाद मिलने की मान्यता है।
इन तिथियों को पड़ेगा सोमवार: सावन का पहला सोमवार- 26 जुलाई ,सावन का दूसरा सोमवार- 2 अगस्त , सावन का तीसरा सोमवार- 9 अगस्त, सावन का चौथा सोमवार- 16 अगस्त
शिवरात्रि की पूजा विधि : सुबह स्नानादि के बाद साफ वस्त्र धारण करें। मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति को स्थापित करें। इसके बाद 1001 बेल पत्र रख लें। भोलेनाथ के आगे दीपक और धूपबत्ती चलाएं। अब शिवशंकर मंत्रों के उच्चारण के साथ 1001 बेल पत्र अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव को भोग लगाएं। पूजन के दौरान शिव भगवान को 1001 बार स्मरण करें। भगवान शिव की पूजा के दौरान भोग का विशेष महत्व होता है। इसलिए भोग के रूप गुड़ से बना पुआ, हलवा और कच्चे चना या दूध से बनी मिठाई का भोग लगा सकते हैं।