29 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमस्पोर्ट्सरोनाल्डो के बाद अब इस player ने हटाई Heineken की बोतलें, मचा बवाल

रोनाल्डो के बाद अब इस player ने हटाई Heineken की बोतलें, मचा बवाल

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। फुटबॉलर और पुर्तगाली टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा यूरो कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोकोकोला की बोतल हटाने पर कंपनी को एक दिन में 29,323 करोड़ रुपये का फटका लग गया। जबकि कोका कोला कंपनी यूरो कप 2020 की मुख्य स्पॉन्सर है। अब एक और खिलाड़ी ने Heineken बीयर की बोतल हटाकर मामले को गरमा दिया है। ख़बरों के अनुसार, अब दोनों खिलाडियों पर कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। रोनाल्डो और पोग्बा की इस हरकत से यूरो कप के दोनों ऑफिशियल स्पॉन्सर काफी नाराज हैं। इन खिलाड़ियों पर यूईएफए अथॉरिटी द्वारा कार्रवाई या जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

दरअसल ,फ्रांस के मिडफील्डर Paul Pogba ने मंगलवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर रखी Heineken बीयर की बोतलें को हटा दिया।पोग्बा की इस हरकत से लोग हैरान रह गए। क्योंकि Heineken भी इस इवेंट की ऑफिशियल स्पॉन्सर है। जर्मनी के खिलाफ मैच में फ्रांस की जीत के हीरो पोग्बा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। सवाल यह उठता है कि पोग्बा इस दौरान उनके सामने Heineken की बोतलों के अलावा  कोकोकोला की बोतलों को नहीं हटाया। UEFA Euro की Heineken ऑफिशियल स्पॉन्सर है। कंपनी फिलहाल इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
कई खिलाड़ी जता चुके हैं विरोध: पोग्बा पहले मुस्लिम खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने शराब से जुड़ी किसी भी चीज को बढ़ावा देने का खुले तौर पर विरोध किया है। इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली और राशिद खान भी उस किसी भी इवेंट में हिस्सा नहीं लेते हैं जिसमें शराब या शराब से जुड़ी कोई चीज हो। कई मुस्लिम क्रिकेटर्स ने उस जर्सी को भी पहनने से इनकार कर चुके हैं जिसमें किसी शराब बनाने वाली कंपनी का लोगो होता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला, पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ, पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली जैसे कई खिलाड़ी हैं जो शराब के प्रोडक्ट को एंडोर्स करने से मना कर चुके हैं।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,705फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें