IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश ने शर्मनाक हार के बाद 2 स्टार हुए बाहर !
सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
R N Singh
Published on: Sun 18th December 2022, 07:54 PM
IND vs BAN 2nd Test: 2 stars out after Bangladesh's humiliating defeat!
बांग्लादेश की करारी हार हुई। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने सीरीज बचाने के लिए अहम मुकाबले में दो स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है|
Big change at the top of the World Test Championship standings following India's victory over Bangladesh 👀#BANvIND | #WTC23
बांग्लादेश ने बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है। नासुम को अभी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना है। नसूम को टीम में शामिल करने के पीछे सबसे बड़ा कारण शाकिब अल हसन हैं। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि दूसरे टेस्ट में शाकिब अल हसन की गेंदबाजी निश्चित नहीं है|
The Bangladesh Cricket Board (BCB) announces the squad for the second Test (22-26 December 2022) against India at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium, Mirpur.#BCB | #Cricket | #BANvINDpic.twitter.com/yaN9sVRGq3
शाकिब भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में भी चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 11 ओवर फेंके थे| उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की। लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने 86 रनों की तूफानी पारी खेली| ऐसे में अगर शाकिब को टीम में रखकर नासुम को मौका मिलता है तो बांग्लादेश के पास दूसरे स्पिनर का विकल्प होगा|
बांग्लादेश के लिए बड़ी समस्या यह है कि उसके स्टार गेंदबाज इबादत हुसैन दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. इबादत को पहले टेस्ट की पहली पारी में श्रेयस अय्यर का अहम विकेट मिला था। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। लेकिन कमर में चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं, शरीफुल इस्लाम भी हाथ में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। अभी तक इस टीम में अनामुल हक को जगह नहीं मिली है| लेकिन इस बार उन्हें मौका मिल सकता है।