नई दिल्ली। एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही आईपीएल को भी गुडबॉय कहेंगे। लेकिन अब इस अटकलों पर विराम लग गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया है कि धोनी अभी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी धोनी कब तक क्रिकेट खेलेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने IANS के साथ इंटरव्यू में कहा कि धोनी अभी बिलकुल फिट हैं और उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘धोनी अभी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ एक या दो साल और रह सकते हैं। मुझे धोनी के क्रिकेट छोड़ने का कोई कारण नजर नहीं आता। जहां तक हमारी बात है हम उनसे बेहद खुश हैं। बात सिर्फ कप्तानी की नहीं है बल्कि वो अब भी टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो एक फिनिशर हैं और ये रोल वो निभा रहे हैं।चेन्नई के सीईओ के बयान से जाहिर है कि उनकी टीम धोनी को आगामी सीजन के लिए रिटेन करने वाली है। बता दें एमएस धोनी पहले सीजन से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 8 फाइनल खेले जिसमें से तीन बार टीम जीती।