27.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमस्पोर्ट्समुंबई-दिल्ली नहीं, चेन्नई बनेगी IPL 2021 चैंपियन!

मुंबई-दिल्ली नहीं, चेन्नई बनेगी IPL 2021 चैंपियन!

Google News Follow

Related

नई दिल्ली।  IPL 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस सीजन का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इसको लेकर अपनी राय रखी है। यूएई में ओपनिंग मुकाबला आने वाले रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम भारत की इस मेगा टी-20 लीग में बेहद कामयाब रही है, इन दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच हमेशा ट्रॉफी की जंग रहती है। केविन पीटरसन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘अप्रैल में सभी लोग बुर्जुगों की आर्मी सीएसके को ज्यादा तरजीह नहीं दे रहे थे।

इसलिए उनका अच्छा प्रदर्शन करना बड़ा सरप्राइज है। लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि 4 महीने का गैप उनपर कैसा असर डालेगा। उनको गियर में वापस आने में थोड़ा वक्त लग सकता है, खासकर सीनियर प्लेयर्स को, अगर वो लोग तैयार हैं तो अगले कुछ हफ्ते इस फ्रेंचाइजी के लिए ऐतिहासिक होंगे। वो हमेशा ऐसे हालात में टाइटल जीतते हैं जब हर कोई इसके उलट सोचता है। मुंबई इंडियंस के बारे में पीटरसन ने कहा, ‘उन्हें शुरुआती कुछ मुकाबले हारने की आदत है फिर टूर्नामेंट के अंत तक वो बेहतर हालात में होते हैं। वैसे हम लोग टूर्नामेंट के आखिर की तरफ ही बढ़ रहे हैं। मुंबई इस बार शुरुआती 3 या 4 गेम हार नहीं सकती क्योंकि वो काफी कम है। अगर वो टाइटल बरकरार रखना चाहती है तो, उन्हें पहली गेंद से धमाल मचाना होगा।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें