30 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सकांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मेंस हॉकी टीम को 'बांटा' तो...

कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मेंस हॉकी टीम को ‘बांटा’ तो उखड़े फैंस, बोले

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक ट्वीट से बवाल मच गया। दरअसल, रविवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क़्वार्टर फ़ाइनल के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3 -1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला बेल्जियम की टीम से होगा। इस जीत पर कैप्टन ने ट्वीट लिखा कि मुकाबले के दौरान जो तीनों गोल किये गए वह पंजाब के खिलाडियों ने किया। कैप्टन का यह ट्वीट किसी को पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

Stellar performance by the Indian Men’s Hockey team at #TokyoOlympics to beat Great Britain by 3-1 & entering Olympic top 4 after 41 years. Happy to note that all 3 goals were scored by Punjab players Dilpreet Singh, Gurjant Singh & Hardik Singh. Congratulations…go for Gold!
-Capt.Amarinder Singh,@capt_amarinder
कैप्टन अमरिंदर ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और 41 सालों पहली बार टॉप-4 में शामिल हुई। यह जानकर अच्छा लगा कि तीन गोल जो किए गए वह पंजाब के खिलाड़ियों ने किए दिलप्रीत सिंह, गुर्जांत सिंह और हार्दिक सिंह। बधाई, गो फॉर गोल्ड।’ कैप्टन अमरिंदर के इस ट्वीट पर फैन्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया है।
एक यूजर ने लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह जी आपको शर्म आनी चाहिए। यह भारतीय हॉकी टीम है, ना कि कोई स्टेट टीम। हम सभी पंजाब से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यहां सिर्फ भारत है।’कुछ फैन्स ने इस ट्वीट फिल्म ‘चक दे इंडिया!’ के उस डायलॉग से भी जोड़ा है, जहां शाहरुख खान कहते हैं, मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं, ना दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है, इंडिया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें