आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया, बचे मैच मुंबई में होंगे शिफ्ट ?        

आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया, बचे मैच मुंबई में होंगे शिफ्ट ?        
नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। सोमवार को केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया। बता दें कि आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके हैं और बाकी बचे हुए मैचों को अब मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसको लेकर जल्द फैसला ले सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक कोविड-19 महामारी के रिस्क को कम करने के लिए बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैचों को मुंबई शिफ्ट करने का निर्णय ले सकती है.उससे पहले के सभी मैच शेड्यूल के हिसाब से ही खेलें जायेंगे। इसके अलावा आईपीएल का फाइनल मैच जो 30 मई को खेला जाना है, उसको जून के पहले सप्ताह में शेड्यूल किया जा सकता है।
 
यहां कराये जा सकते हैं मैच 
मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न में आईपीएल के बचे हुए मैच कराए जा सकते हैं। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। वानखेड़े स्टेडियम में इस आईपीएल सीजन के 10 मैच हो चुके हैं, जबकि मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के बचे हुए ग्राउंड्स को बाकी टीमें ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन के लिए इस्तेमाल कर चुकी हैं।
Exit mobile version