भारतीय वुमेन टीम ने आज (26 जुलाई) टी20 एशिया कप के सेमी फाइनल में बांग्लादेश की टीम को बड़े मार्जिन से मात दी है। कहा जा रहा है इस जित के बाद इंडिया बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल होगा। इस बड़े मार्जिन की जीत के बाद ही क्रिकेट विशेषज्ञों ने भारत के एशिया कप की चैंपियन होने पर मुहर लगा दी है।
इन दिनों वक्त श्रीलंका में एशिया कप जारी है। वहीँ आज डम्बुला के रंगीरी डम्बुल्ला इंटरनैशनल स्टेडियम पर भारत वुमेन बनाम बांग्लादेश वुमेन टीमों का टी20 सेमि फ़ाइनल खेला गया, जिसमें भारत ने दस विकेट से बांग्लादेश को मात दी है।
मैच का विवरण: मैच के शुरू में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। बैटिंग करते हुए बांग्लादेश वुमेन टीम ने 8 विकेट खोते हुए मात्र 80 रन बनाए। इसी इनिंग में रेणुका सिंह और राधा यादव ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकट लिए, साथ ही वहीँ दीप्ती शर्मा और पूजा वस्त्रकार को 1-1 विकेट के साथ संतुष्ट होना पड़ा।
अगले ही इनिंग में भारतीय वुमेन टीम से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप में धुआंधार बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को मात्र 11 ओवर में 10 विकटों से मात दी। अपनी 83 रनों की साझेदारी में शेफाली वर्मा ने दो चौकों के साथ 28 गेंदों में 26 रन बनाए तो दूसरी ओर से स्मृति मंधाना ने 141.03 के मजबूत स्ट्राइक रेट के साथ 39 गेंदों में 55 रन किए। इस दौरान स्मृति के बल्ले से 1 छक्का और 9 चौके निकले।
आपकों बता दें, इस जीत के साथ इंडियन वुमेन टीम फाइनल में पहुंची है, जो की दो दिन बाद 28 जुलाई को इसी मैदान पर होना है। अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी सेमीफाइनल मैच बाकी है, जिस वजह से भारत के खिलाफ फाइनल में कौन होगा इसपर फैंस नजरे गढ़ाकर बैठें है।
यह भी पढ़ें:
33rd Paris Olympic Games: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक लगभग तय!