29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमस्पोर्ट्सक्रिकेटर इरफान पठान पर लगा अवैध संबंध का आरोप,पर माजरा क्या है? 

क्रिकेटर इरफान पठान पर लगा अवैध संबंध का आरोप,पर माजरा क्या है? 

Google News Follow

Related

 नई दिल्ली | अहमदाबाद के पुलिस विभाग से रिटायर एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर इरफान पठान नै उनकी बहू के साथ अवैध संबंध है। शिकायतकर्ता परिवार ने मामले को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस इस मामले में मामला भी दर्ज किया है।
अहमदाबाद के वेजलपुर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिम भाई की बहू ने 11 मार्च 2021 को उनके पूरे परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इब्राहिम भाई ने बताया कि उनको झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और उनकी बहू का चक्कर क्रिकेटर इरफान से काफी समय से चल रहा है। उधर ,इब्राहिम भाई के बेटे सैयद के अनुसार, इरफान और उनकी वाइफ का अवैध संबंध शादी के पहले से चल रहा है.सैयद ने बताया कि उनकी बीवी इरफान की चचेरी बहन लगती है और दोनों को एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। सैयद ने कहा कि इरफान उनकी पत्नी को चोरी-छिपे घूमने भी ले जाते हैं और दोनों वीडियो कॉल पर अक्सर बात भी करते हैं।
वहीं ,पुलिस कहना है कि बहू द्वारा दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराने के चलते इब्राहिम भाई और उनका परिवार मामले को कमजोर करने के लिए लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं। इरफान ने लड़की की शादी खुद से इस परिवार में करवाई थी। हालांकि, इस मामले में इरफान पठान की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बुजुर्ग दंपति ने पुलिस स्टेशन में जाकर वीडियो बनाते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें