31 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमस्पोर्ट्सCSK ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता, धोनी ने जडेजा को...

CSK ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता, धोनी ने जडेजा को गोद में उठाकर मनाया जश्न

जडेजा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला।

Google News Follow

Related

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच फाइनल का मैच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे। हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। वहीं इस मैच का एक खास पल खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। हालांकि, इसके बाद जडेजा ने कमाल कर दिया। उन्होंने मोहित शर्मा के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। इसके बाद जडेजा डगआउट की तरफ दौड़े। तभी धोनी बीच में आए और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया। इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। हालांकि, जिस प्रकार धोनी ने जडेजा को गले से लगाया, उससे यह साफ हो गया कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है।

रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद सीधे-सीधे कहा, उन्होंने मैदान पर जो कुछ भी किया वो एक बहुत ही स्पेशल शख्स के लिए था। और, वो शख्स और कोई नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं। उन्होंने धोनी के लिए ही CSK की जीत की स्क्रिप्ट लिखी। चेन्नई की जीत के बाद धोनी-जडेजा के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी जश्न के माहौल में खो गए। आईपीएल ने जडेजा और धोनी का वीडियो ट्वीट किया है। इसे अब तक करीब 40 हजार लोग लाइक कर चुके थे। जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। धोनी का जडेजा को गोद में उठाना फैंस के लिए भावुक करने वाला लम्हा रहा। फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर इस बात को जाहिर किया।

ये भी देखें 

IPL 2-023: CSK ने GT को 5 विकेट से हराया, जीता 5वां आईपीएल खिताब

पिछले नौ वर्षों में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हुई – पी.चिदंबरम !

बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

​गुलाबराव पाटिल के सट्टेबाजों से कनेक्शन?, गुलाबराव देवकर के गंभीर आरोप​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें