साल 2023 का पहला मुकाबला भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। तीन मुकाबलों की टी-20 की सीरीज का पहला मैच शाम 7:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया नए ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकती है।
वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या के सामने टीम इंडिया को साल का पहला मुकाबला जिताने की चुनौती होगी। सूर्यकुमार यादव टी-20 सीरीज के लिए भारत के उप कप्तान बनाए गए हैं। इस मुकाबले में भारत की युवा बिग्रेड जीत से साल की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, एशियन चैंपियन श्रीलंका नए चेहरों के साथ भारत को मात देना चाहेगी।
हार्दिक पंड्या ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम उन्हीं की कप्तानी में उतरी। पंड्या की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टी-20 मैच खेले। इनमें से 4 में जीत मिली और एक मैच टाई रहा
ये भी देखें
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक कप्तान, सूर्या बने उपकप्तान