25 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सWPL 2023: जीत का खाता खोलने उतरेगी गुजरात और बेंगलोर की टीम

WPL 2023: जीत का खाता खोलने उतरेगी गुजरात और बेंगलोर की टीम

गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज रात 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में शुरू होगा।

Google News Follow

Related

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज रात 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले, लेकिन एक को भी जीत नहीं मिली। गुजरात को मुंबई और यूपी ने हराया। तो वहीं, बेंगलुरु को मुंबई और दिल्ली से हार मिली।

बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस ने 143 रन के बड़े अंतर से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर में 3 विकेट से हारा। ऐसे में टीम किसी भी हाल में बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीतना चाहेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी लीग में पहली जीत की तलाश है। टीम को दिल्ली ने पहले मैच में 223 रन बनाकर 60 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ टीम 155 रन बनाकर 19वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

गुजरात से स्नेह राणा, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी और किम गार्थ पर नजरें रहेंगी। वहीं, बेंगलुरु से कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष और मीगन शट कमाल कर सकती हैं। गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।

ये भी देखें 

बॉम्बे इंडियंस टीम का धमाका, पहला मैच जीतकर ​बनाया ​वर्ल्ड रिकॉर्ड !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें