हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर देशवासी अपने घर पर तिरंगा लहरा रहा है। लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी भी बदल रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदलकर तिरंगा लगाया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर देशवासियों से अपील की थी कि सभी लोगों से अपने घर के ऊपर तिरंगा लगाने की अपील की है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों अपनी प्रोफ़ाइल फोटो में तिरंगा लगाया है। लगभग खिलाड़ियों ने अपनी ट्वीटर की डीपी चेंज की है।खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी अपने परिवार के साथ एक फोटो सोशल मिडिया पर डाली है।जिसमें वे अपने घर के ऊपर तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके आलावा कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी डीपी चेंज की है। महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर भी इस अभियान में योगदान दिया है।
गौरतलब है कि वर्तमान में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। यहां भारत तीन दिवसीय वनडे मैच खेलेगा।इस टीम की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं। वही, एशिया कप भी इसी माह से शुरू होगा। जो 27 अगस्त से यूएई में खेला जाएगा। इसमें 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान में भिड़ंत होगी।
ये भी पढ़ें
एशिया कप 2022: बाबर से कोहली का नहीं सूर्यकुमार के बीच होगा मुकाबला