24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्सT20 WC: फिर दिखेगा टशन, ICC ने भारत-पाक को दी एक ही...

T20 WC: फिर दिखेगा टशन, ICC ने भारत-पाक को दी एक ही ग्रुप में जगह

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का ऐलान कर दिया। भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप-2 में साथ रखा है। आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप-2 में साथ रखा है। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रोमांचक होता है। बता दें कि पहले टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको यूएई शिफ्ट करना पड़ा।

बता दें कि इस बार श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश को सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने-अपने ग्रुप में विजेता या उप-विजेता बनना होगा। ग्रुप का चयन 20 मार्च 2021 की रैंकिंग के हिसाब से हुआ है। आईसीसी के अनुसार सुपर 12 में दो ग्रुप हैं, जिनमें छह-छह टीमें है। ग्रुप-2 में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए की रनर-अप, ग्रुप-बी की चैंपियन टीम होगी, वहीं ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप-ए की रनर-अप, ग्रुप-बी की विनर टीम होगी। ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुना न्यू गिनी और ओमान हैं।टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें